लहार: लहार के शीश नगर में मनिहार समाज की बैठक आयोजित, समाज में फैली कुरीतियों को सुलझाने पर हुई चर्चा
Lahar, Bhind | Sep 14, 2025 लहार के शीश नगर में मनिहार समाज की आज रविवार के रोज दोपहर 3:00 बजे बैठक आयोजित की गई इस बैठक में समाज के गणमान्य नागरिकों ने समाज में फैली कुर्तियां को सुलझाने के विषय पर जोर देते हुए कहा कि हमें मृत्यु भोज को समाप्त करना चाहिए साथ ही शादियों में होने वाले फिजूल खर्च जैसे बैंड बाजा फोटोग्राफी आतिशबाजी इत्यादि ना करने एवं आपसी विवाद को बैठकर सुलझाना चाहिए