बनखेड़ी: चांदोंन रोड पर पिकअप वाहन ने तीन को रौंदा, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर
बनखेड़ी चांदोंन रोड इशरपुर व टगड़ा के बीच एक तेज रफ्तार पिक अप वाहन ने शाम साढ़े 5 बजे बाइक सवार तीन लोगों को ज़ोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसमे पदम सिंह, सचिन चौधरी एवं अजय कुशवाहा काफी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत शासकीय अस्पताल बनखेड़ी पहुंचाया गया डाक्टर टीम ने तुरंत जिला अस्पताल रैफर कर दिया।