मंगलवार को करीब साढे 12 बजे बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुरम निवासी बिट्टू पंवार के मुताबिक गत 26 अगस्त 2025 को रमाला थाने में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि अभी तक अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं कराई गई है। उन्होंने एसपी से शिकायत कर उपरोक्त मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करवाने की मांग की है।