रामगढ़ चौक: रामगढ़चौक प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में बीज के लिए उमड़े किसान, लगी लंबी कतार
रामगढ़ चौक स्थित कृषि विभाग द्वारा मंगलवार 11 बजे सैकड़ों किसानों के बीच गेहूं ,चना, मसूर तथा हरा मटर का बीज वितरण किया गया।प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को अनुदानित दर पर बिभिन्न प्रकार के बीज वितरण का लक्ष्य है। जिसमे 3 सौ कुंतल चना,7 सौ कुंतल गेहूं,50 कुंतल हरा मटर तथा 10 कुंतल सरसों के बीज सभी 8 प्रखंड के किसानों में बांटा जाना है।