सुल्तानगंज: नमामि गंगे घाट पर गंगा स्नान के दौरान 14 वर्षीय बालिका लापता, परिजनों में कोहराम
सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ के नमामि गंगे घाट पर गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक बालिका लापता हो गई। पटना हाजीपुर सतयाराचौक निवासी मनतोस साह की 14 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी अपनी मौसी कंचन देवी (पति राजेश साह) के यहां कुछ दिन पहले आई हुई थी। वह अपनी नानी और छोटी बहन के साथ नमामि गंगे घाट पर स्नान करने गई थी, तभी बुधवार की सुबह यह हादसा घट ग