बमोरी: बमोरी थाना पुलिस ने लूट के 3 साल पुराने मामले में अंतिम आरोपी को किया गिरफ्तार
Bamori, Guna | Sep 24, 2025 वर्ष 2022 में दिनांक 29 नवंबर को बमोरी थाना अंतर्गत ग्राम अमरोद के पास दो बाईकों पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कट्टा व चाकू दिखाकर अभिषेक पाल, नाजिर खान एवं देवेन्द्र जाटव के साथ 62 हजार रुपये की लूट की गई थी । इस घटना की रिपोर्ट पर से अज्ञात चार आरोपियों के विरुद्ध बमोरी थाने में अपराध क्रमांक 254/22 धारा 394, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना l