मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी थाना में दहेज प्रताड़ना का एक मामला दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी पिपरौन गांव निवासी दीपक साह की पत्नी रचना ने दर्ज कराई है। रचना ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 28 अप्रैल 2024 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दीपक साह से हुई थी। शादी के बाद वह पिपरौन स्थित अपने ससुराल गईं, जहां शुरुआती 3-4 महीने सब ठीक रहा।