सांगला: किन्नौर के रकछम क्षेत्र में बिजली के खंभे चोरी का मामला सामने आया, लोगों ने वीडियो किया जारी
Sangla, Kinnaur | Sep 16, 2025 जनजातीय ज़िला किन्नौर के रकछम क्षेत्र में बिजली का खम्बा चोरी का मामला सामने आया है।मामला बीते एक दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है।जिसका वीडियो सोशल मिडिया से मंगलवार सुबह 10:20 बजे के आसपास मिला है।वहीं इस चोरी मामले कौन संलिप्त है।उसकी स्थानीय ग्राम पंचायत व क्षेत्र के लोगों द्वारा जाँच की जा रही है।जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।