शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से हाउसहोल्ड सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे वीरपुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय कृत गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय, नौलागढ़ के शिक्षकों द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे किया गया।