बिहार सरकार के खेल मंत्री श्रेयसी सिंह को नवादा जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। प्रभारी मंत्री बनने के बाद वारिसलीगंज में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वारिसलीगंज के पूर्व विधायक अरुण देवी ने श्रेयसी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिले का चौमुखी विकास होगा। सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतर जाएगा।