रामगढ़: रामगढ़ में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने गरीबों को अब तक कंबल नहीं दिए, लोग परेशान
रामगढ़/ प्रखंड में इन दिनों कड़ाके की शीत लहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ऐसे में गरीब असहाय लोगों को हर वर्ष मिलने वाले कंबल प्रशासन से अब तक नहीं मिलने से लोग परेशान हैं वही सिलठा ए पंचायत के औडतारा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार 1:00 पीएम को बताया की हर वर्ष मिलने वाले कंबल अब तक इस शीत लहरी में नहीं मिलने से लोग काफी परेशान हैं।