नियामतपुर निवासी कुंदन कुमार सिंह ने मोटरसाइकिल से 10-12--25 को 6:30 संध्या अपने घर जा रहे थे इसी दौरान दोरान स्कूटी सवार दो अपराधियों ने उनका मोटरसाइकिल छीन लिया उनके पास ₹1000 था वह भी इंडिया मोबाइल छीन लिया। शाहकुंडथाना को सूचना दिखाइए शाहकुंडथाना में त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटे हुए सामान सहित एक अपराधी को क्या गिरफ्तार एक भागने में सफल।