हिरणपुर: थाना क्षेत्र के बड़ा केन्दुआ में वज्रपात से दो व्यक्ति घायल, मौके पर दो मवेशियों की मौत
Hiranpur, Pakur | Sep 21, 2025 हिरणपुर ।थाना क्षेत्र के बड़ा केंदुआ में रविवार को 3 बजे वज्रपात के दौरान दो व्यक्ति घायल हो गए। जबकि दो मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान खेत में चर रहे मवेशियों को घर लाने के लिए मवेशी मालिक जा रहे थे इसी दौरान वज्रपात होने से बड़ा केंदुआ गांव निवासी माइसिल सोरेन(28) व होपोनमय बेसरा (52) घायल होकर जमीन पर बेहोशी हालात में गिर गए। जबकि