बालोद जिले के भालुकोंहा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के एक नीम के पेड़ से दूध जैसा सफेद पदार्थ निकलता दिखाई दिया। इस अनोखी घटना की खबर आग की तरह गांव में फैली और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे हैं,वहीं कई लोग इसे दैवीय संकेत बताकर पूजा-पाठ में भी जुट गए हैं देखने में बिल्कुल दूध जैसा प्रतीत होता है।