बैकुंठपुर: सरडी के किसान चंदन सिंह ने सरकार पर जताया भरोसा, सबसे अधिक दाम के साथ किसानों का बढ़ाया सम्मान
समर्थन मूल्य प्रधान खरीदी के बीच छिनार समिति में सर्दी के 28 वर्षी किस चंदन सिंह ने अपनी समिति के माध्यम से टोकन काटा कर कुल 0.98 हेक्टेयर का पंजीकृत रकबा से 50 क्विंटल धान की बिक्री की धान खरीदी में तकनीकी सुविधाओं का उपयोग करते किसान की प्रक्रिया अब अधिक पारदर्शी और समय बढ़ाने वाली हो गई है चंदन सिंह जैसे अनेक किसान उठ रहे हैं