बांसवाड़ा: दाहोद रोड़ स्थित निजी बाल वाहीनी पर सड़क सुरक्षा सप्ताह में बड़ी कार्रवाई, 40 से अधिक बाल वाहीनी जप्त
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राज तालाब थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह 11:15 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूलों की बाल वाहिनी वाहनों पर विशेष जांच अभियान चलाया। दाहोद रोड़ स्थित एक निजी स्कूल मे बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगे करीब 40 से अधिक बाल वाहिनियों की जांच में ओवरलोडिंग, अनियमित संचालन, परमिट और फिटनेस की कमी सहित कई खामियां सामने आईं।