सूर्यपुरा: दावथ दिनारा सूर्यपुरा और नगर पंचायत कोआथ में धनतेरस पर खरीदारी के लिए उमड़ी थी भीड़
दीपो का पर्व दीपावली को लेकर सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड के बाजारो एंव ग्रामीण क्षेत्रो सहित नगर पंचायत कोआथ मे चहल-पहल है। धनतेरस को लेकर शनिवार को रात 08 बजे तक लोगों की भारी भीड़ बर्त्तन, झाड़ू व स्वर्णकारो सहित विभिन्न दुकानो पर रही। वही शुभ मुहूर्त में लोगो ने खरीदारी की।बुजुर्गों का कहना है कि धनतेरस के दिन सुख समृद्धि को लेकर लोग नये बर्त्तन खरीदते है।