मिर्ज़ापुर: मुजेहरा कला गांव के बुजुर्ग ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर प्रधान पर मारपीट और आवास हड़पने का आरोप लगाया
मुजेहरा कला गांव के बुजुर्ग ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर ग्राम प्रधान समेत दो लोगों पर मारपीट करने और आवास हड़पने का आरोप लगाया। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि पहले आवास दिया था। उसमें आवास बनवाने के बाद वह रह रहा था। लेकिन अब आवास में रखा सामान बाहर फेंक कर कब्जा कर लिया और आवास हड़प लिया।