गोटेगांव: दीवार गिरने से संतोष नगर का युवक गंभीर घायल, माँ को भी आई चोटें
गोटेगांव समीपस्थ ठेमी थाना अंतर्गत संतोष नगर में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी राहुल मेहरा 28 वर्ष अपने घर में खाना खा रहा था, तभी अचानक घर की 10 फुट लंबी दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई। दीवार गिरने से राहुल मेहरा मलबे के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया।घटना के दौरान उसकी मां को भी चोटें आईं।