छपरा: लायंस क्लब छपरा द्वारा छपरा शहर के साहिबगंज में अन्नपूर्णा भोजन का आयोजन
Chapra, Saran | Sep 21, 2025 छपरा शहर में रविवार को लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण का परमानेंट प्रोजेक्ट लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा छपरा साहेबगंज व्यवहार न्यायालय गेट के सामने व्यवहार न्यायालय गेट के सामने किया गया. क्लब के सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह के भाती सप्ताह में रविवार को अन्नपूर्णा भोजन का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ो जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है.