पडरौना: डुमरभार एनएच-28 पर हादसा: चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की इलाज के दौरान मौत
कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के जवही मलही मुस्तकील गांव की रहने वाली 45 वर्षीय सुनैना देवी पत्नी बाबूराम यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना 19 अक्टूबर की है, जब सुनैना देवी बाइक से कसया इलाज कराने जा रही थीं। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल पटहेरवा थाना क्षेत्र के डुमरभार एनएच-28 पर पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजार मारी थीं टक्कर।