बालाघाट: एपीके फाइल से साइबर ठगी, तिब्बती शरणार्थी व गृहणी से ₹1.15 लाख की धोखाधड़ी, साइबर पुलिस जांच में जुटी
जिले में साइबर ठगों ने एपीके फाइल डाउनलोड कराकर दो लोगों से 1 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों में एक स्वेटर बेचने आए तिब्बती शरणार्थी व्यापारी और दूसरी एक गृहणी महिला शामिल हैं। दोनों ने साइबर नोडल थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार तिब्बती व्यापारी ने सेफ एक्सप्रेस डॉट कॉम से गर्म कपड़े बुक किए थे।