नवाबगंज: चौपुला पुल के पास घने कोहरे के कारण एक टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी जोरदार टक्कर, 3 लोग हुए घायल
बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के चौपुला पुल के पास घने कोहरे के कारण बुधवार की करीब 10 बजे लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे एक टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कोडा कार आगे खड़ी दो अन्य गाड़ियों से टकरा गई, जिससे कुल तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए।