मधेपुरा: जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू
मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना शुरू हो गई। मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।