सोहागपुर: नगर के वार्ड 27 में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत खेर माता मंदिर परिसर में चला सफाई अभियान, जनभागीदारी पर ज़ोर
जिला मुख्यालय में स्थित नगर पालिका परिषद शहडोल के वार्ड क्रमांक 27 में बुधवार की दोपहर 12 बजे लगभग स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। खेर माता मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, वार्ड पार्षद आरती गुप्ता की उपस्थिति रही। इस दौरान मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई।