मावली: भटेवर में मेवाड़ के लोकनृत्य गवरी के गड़ावन पर गोरज्या माताजी को सोने-चांदी के आभूषणों से धराया अद्भुत श्रृंगार
Mavli, Udaipur | Sep 14, 2025 उदयपुर जिले के भटेवर में मेवाड़ के प्रसिद्ध लोकनृत्य गवरी के गड़ावन को लेकर रविवार रात्रि 9 बजे गोरज्या माताजी को सोने-चांदी के आभूषणों से अद्भुद श्रृंगार धारण करवाया गया। जानकारी के अनुसार मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी का सोमवार को गड़ावन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस गड़ावन कार्यक्रम से पूर्व गोरज्या माता की प्रतिमा को आकर्षक श्रृंगार धारण करवाया गया।