ग्राम बरतुंगा में 124 क्विंटल चावल घोटाला – ग्रामीणों ने डभरा एसडीएम से की लिखित शिकायत, कार्रवाई की मांग #jansamasya
Sakti, Sakti | Sep 22, 2025 सक्ती जिले के डभरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरतुंगा में गरीबों के हक के राशन पर बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सितंबर माह का 124 क्विंटल चावल, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवारों को बांटा जाना था, उसे राशन विक्रेता ने चोरी-छिपे बेच दिया।