बीघापुर: बहुराजमऊ के सामने रोड पर खड़े डीसीएम में पिकअप वाहन जा भिड़ा, चालक की हुई मौत
Bighapur, Unnao | May 30, 2025 बीघापुर कोतवाली के गांव बहुराजमऊ के सामने उन्नाव लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार भोर पहर 04 बजे देखा गया कि अनियंत्रित पिकप रोड किनारे खड़े डीसीएम में जा भिड़ी जिससे 25 वर्षीय चालक की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। बिहार थाना क्षेत्र के पकरा बुजुर्ग निवासी महेश पुत्र रमेश चंद्र पिकप चलाता था।