पिंड्रा: दल्लीपुर मोड़ पर बाइक सर्विस सेंटर में चोरी, बाइक का पार्ट चुरा ले गए चोर
फूलपुर थाना क्षेत्र के दल्लीपुर मोड पर जगदीशपुर के रहने वाले रामसहाय वर्मा की बाइक सर्विस सेंटर की दुकान है। रामसहाय वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात्रि में चोरों ने टीन शेड हटाकर दुकान में रखे तीन पेटी मोबिल, हेडलाइट, पहिया समेत 45000 रुपए के सामान चुरा ले गए। मामले में रामसहाय की तहरीर पर फूलपुर थाने की पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।