बीना: ग्राम हासलखेड़ी में सिंचाई पाइपलाइन से खेत में भरा पानी, फसल बर्बाद, किसान ने मुआवजे की मांग की
Bina, Sagar | Nov 11, 2025 ग्राम पंचायत हासल खेड़ी में बीना नदी सिंचाई परियोजना अंतर्गत पाइप लाइन डाली गई है। लेकिन लापरवाही पूर्ण डाली गई पाइपलाइन की वजह से एक किसान के खेत में पानी भर गया। जिससे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। किसान मुआवजाको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसान ने शिकायत कर मुआवजा के साथ कार्रवाई की मांग की है।