धनौरा: नौगांवा के विधायक समरपाल सिंह को निमंत्रण पत्र नहीं दिया गया, तो नई परंपरा से फिर किया गया गंगा पूजन
गजरौला के तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले सरकारी ऐतिहासिक मेले के शुभारंभ में नौगावा विधायक समरपाल सिंह को निमंत्रण नहीं देने पर अगले दिन विधायक ने अपने खर्चे पर अपने सैकड़ो समरतको  वह परिवारजनों के साथ जाकर उसी स्थान पर  हमन कुंड में यज्ञ कर  पूजा अर्चना के दौरान की मां गंगा मैया की आरती बताते चले कि पूरा मामला तिगरी गंगा घाट पर एक दिन पूर्व हुई।