फतेहपुर: माधवा मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर में एक युवक घायल, जामताड़ा भेजा गया
एक कार एवं बाइक के साथ टक्कर हो गया। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना बिंदपाथर थाना क्षेत्र के माधवा मोड़ के पास घटी है। जिसमे की कार एवं बाइक में सीधी टक्का हो गया। जिससे एक युवक इस दुर्घटना में जख्मी हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर बिंदपाठर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घ