लोहंडीगुडा: चपरासी की दादागिरी देख लोग हैरान बच्चों से आश्रम में झाडू लगवाने वाला मामला
बस्तर के नक्सली क्षेत्र ककनार के बालक हॉस्टल से मामला सामने आया है आपको बता दें सूचना मिली थी कि बच्चों से झाड़ू लगाया जाता है बच्चों से काम करवाया जाता है और चपरासी जो है आराम फरमाते हैं ऐसे में जब पब्लिक रिपोर्टिंग की टीम जांच करने पहुंचती है तो वहां के चपरासी के द्वारा गुंडागर्दी करते हुए धमकियां दी जाती है