कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव तुरबूल मे बीती मंगलवार की रात मे शॉर्ट सर्किट लगने के कारण एक ट्रैक्टर पर आग लगी।यह टैक्टर बाकुटोली निवासी मनोज नाग का है।उस ट्रैक्टर मे धान मिसने की मशीन लगी हुई थी।वह ट्रैक्टर गाँव तुरबूल मे मिसनी कार्य के बाद खड़ी थी।घटना की जानकारी के बारे मे ग्रामीणों ने सुबह मे कामडारा पुलिस को बताया।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।