कर्वी: चित्रकूट पहाड़ी थाना के ग्राम परसौंजा में लगी भीषण आग, बच्चों को पड़ोसियों ने बचाया, 5 पशुओं की हुई मौत
चित्रकूट पहाड़ी के गांव परसौजा में गुरुवार 11 बजे लगी आग के चलते चुन्नीलाल यादव का आशियाना जलकर खाक हो गया। हादसे के वक्त घर के अंदर सो रहे दो मासूम बच्चे अभिजीत (3) राजकिशोर (6) पुत्र शारदा यादव चारपाई पर फंसे रह गए। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर बच्चों को घर से बाहर निकाला,वहीआग की लपटों ने तीन बकरियां,1 बकरा, एक मेमने की मौत 50हजार रु0 जले। लेकिन आग की लप