मैरवा: मैरवा स्टेशन पर युवाओं ने शहीदों के नाम 'एक दीया' कार्यक्रम का आयोजन किया
Mairwa, Siwan | Oct 21, 2025 मैरवा प्रखंड के मैरवा स्टेशन पर युवाओं ने दीपावली पर्व के अवसर पर सोमवार की रात 11 बजे एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान युवाओं ने एक दिया शहीदों के नाम दीप जलाकर शहीदों को याद किया। इस दौरान दर्जनों युवा उपस्थित थे।