कासगंज: संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट पर डीएम ने की बैठक, जारी किए दिशा निर्देश
जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर टास्क फोर्स बैठक हुई। डीएम ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में एण्टीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग, साफ-सफाई, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों से संयुक्त सर्वे कराने और स्कूलों में बुखार या अनुपस्थिति की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए।