कपासन: कपासन विधायक की क्षेत्र के तालाबों में पानी पहुंचाने की प्रतिज्ञा पूरी, रणछोड़ राय जी मंदिर में बांधा गया साफा
विधायक की क्षेत्र के तालाबों में पानी पहुंचाने तक साफा नहीं बांधने की प्रतिज्ञा हुई पूरी, मंत्री विधायकों की उपस्थिति में सोमवार दोपहर बाद3 बजेधमाना रणछोड़राय मंदिर में हुआ साफा बंधन कपासन में लम्बे समय से खाली रहे तालाबों को बनास नदी के डीके फिडर से भरने की मांग के चलते गत विधानसभा चुनाव में धमाना रणछोड़ राय जी मंदिर पर विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने प्रतिज्ञा