खैरा: खैरा के काली मंदिर में काली प्रतिमा को कलाकार अंतिम रूप देने में लगे हैं
Khaira, Jamui | Oct 17, 2025 खैर के काली मंदिर में काली प्रतिमा को कलाकार अंतिम रूप देने में शुक्रवार की शाम 5:00 बजे लगे हैं काली प्रतिमा स्थापित करने में अब दो दिन ही शेष बचे हैं ।इसी को लेकर कलाकार काली प्रतिमा को दिन-रात बनाने में लगे हुए हैं। काली मंदिर के व्यवस्थापक काली प्रतिमा को स्थापित एवं काली पूजा को संपन्न करने के लिए और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगे हैं ।