ओबरा: ओबरा पुलिस ने भटकी युवती को परिजनों से मिलाया, मिशन शक्ति केंद्र की मदद से घर पहुँची
ओबरा पुलिस और मिशन शक्ति केंद्र की तत्परता से एक भटकी हुई 19 वर्षीय युवती को उसके परिजनों से मिलाया गया।शनिवार रविवार की मध्यरात्रि लगभग डेढ़ बजे मिशन शक्ति केंद्र ओबरा के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना मिली कि परियोजना अस्पताल ओबरा के पास एक युवती भटक रही है। सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।