ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के गांवों में देवउठनी एकादशी पर महिलाओं ने कराया तुलसी विवाह
ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 1 नवंबर शनिवार को रात्रि 8:00बजे देवउठनी एकादशी के अवसर पर लाखों महिलाओं ने तुलसी विवाह कराई। तुलसी और केले के पौधे के क्यारी में महिलाओं ने फूल, फल,बिल्वपत्र,दूध,तुलसी पत्र,गंगाजल,मिष्ठान की भोग लगाई घी के दीपक जलाई।विष्णु भगवान और तुलसी माता से संबंधित गीत,भजन गाकर विधिवत तुलसी विवाह कराई।घंटी,शंख बजाई