सिमडेगा के घुटबहार में गुरुवार की शाम 5:00 बजे खेत में से काम करके वापस आ रहे हैं 65 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति अंजलुस को चेहरे सांप ने काटा इसके बाद उसे परिवार वालों के द्वारा सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज के लिए भर्ती कराया है ।बताया गया कि काम के बाद लौट रहा था इसी दौरान पैर में सांप ने काटा और तबियत बिगड़ी फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जा रही है।