खातेगांव: खातेगांव-सandalpur के बीच डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, महिला और बालक गंभीर घायल
इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर खातेगांव संदलपुर के बीच बुधवार दोपहर 2 बजे डम्पर की चपेट में आने से बाइक सवार रमेश रंगलाल भुसारिया हरिपुरा थाना किल्लोद जिला खंडवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए हरदा रेफर किए गए हैं