बांधवगढ़: लोहारगंज निवासी 61 वर्षीय महिला लापता, कोतवाली में मामला दर्ज
उमरिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक लोहारगंज निवासी 61 वर्षीय महिला गुलाब बाई पति स्वर्गीय भुक्खखू बर्मन घर मे बिना बताये कहीं लापता हो गई है। जिसकी सूचना अजनी बर्मन पति मदन बर्मन ने कोतवाली मे सूचना दी जिसपर गुम इंसान की गुमसुदगी की धारा पर अपराध क्र 133 /25 पर मर्ग दर्ज किया गया है मामले की विवेचना गुम इंसान की पता शाजी के लिए शिशिर त्रिपाठी