सरीला तहसील क्षेत्र के जरिया थाना पुलिस की टीम ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी की 14 मोटरसाइकिलों के साथ चार व्यक्तियों को दबोच लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए सभी व्यक्तियों को न्यायालय भेजा है।