नैनीताल: पालिका के कूड़ा वाहनों से सड़कों पर गिर रहा कूड़ा, बन रहा सिरदर्द, क्षेत्र पंचायत ने की कार्रवाई की मांग
नैनीताल से कूड़ा लेकर हल्द्वानी जा रहे पालिका के वाहनों से लगातार सड़क पर कचरा गिर रहा है।सड़कों पर फैले कूड़े व दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं।लेकिन लोगों की शिकायत के बाद भी पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसको लेकर क्षेत्र पंतायत सदस्य की ओर से कूड़ा वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।बता दें कि नैनीताल से पालिका के वाहन कूड़ा लेजा