जैसीनगर: बिलहरा बस स्टैंड के पास दर्दनाक हादसा, आपे की टक्कर से माँ का हाथ थामे सड़क पार कर रही 4 वर्षीय बच्ची की मौत
सोमवार शाम 4 बजे बस स्टैंड के पास सड़क पार कर रही 4 वर्षीय रागिनी अहिरवार निवासी सींगना को तेज़ रफ्तार मालवाहक आपे ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रागिनी को निजी अस्पताल से सागर रेफर किया गया, जहाँ रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आपे चालक चंद्रेश साहू वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।