चिड़ावा: मंड्रेला में गणगौर के रंग अपणों के संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, महिलाओं ने मिट्टी से बनाई गणगौर और ईसरजी की प्रतिमा
मंड्रेला में गणगौर महोत्सव के तहत महिलाओं द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ गणगौर के रंग अपणों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर महिलाओं ने मिट्टी से गणगौर और ईसरजी की प्रतिमा बनाई और उसकी पूजा की। साथ ही गणगौर माता को मेहंदी, हल्दी, ज्वार, चुनरी भेंट की व मैदा-आटे के बने मीठे-तीखे गुणे का भोग लगाया।