कोरांव: कोराव में 17 दिन में 248 लोगों को कुत्तों ने काटा, सीएचसी कोरांव पर दी गई रेबीज इंजेक्शन की डोज
कोरांव क्षेत्र में कुत्तों के काटने और हमले की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। 1 जनवरी से 17 जनवरी तक, कोरांव के विभिन्न गांवों में कुल 248 लोगों पर कुत्तों ने हमला किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोरांव के अधीक्षक डॉ. के.बी. सिंह ने शनिवार को जानकारी दी कि जनवरी माह में अब तक 248 लोगों को रेबीज वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।