रफीगंज: रफीगंज CHC से महज 20 मीटर दूर स्थित एक निजी अस्पताल में महिला और नवजात की मृत्यु, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
रफीगंज CHC से महज 20 मीटर दुर स्थित एक निजी अस्पताल में महिला एवं नवजात के मृत्यु के बाद परिजनों ने शनिवार को हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पाकर स्थानीय विधायक एवं पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच मामले को शांत करवाया। शुक्रवार रात 9:00 बजे पुलिस प्रशासन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है, पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।